इरफान पठान ने अमिताभ बच्चन को 'असुरक्षित व्यक्ति' क्यों कहा?
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर
इरफान पठान. मैदान पर अपनी स्विंग बोलिंग के लिए मशहूर पठान आजकल अपने कमेंट्स के
लिए खूब चर्चा में रहते हैं. पठान ने हाल ही में रेसिज्म पर कमेंट किया था. पठान
इन कमेंट्स के बाद लोगों ने उनका काफी विरोध किया था. लोगों की ट्रोलिंग का ज़वाब
देते हुए पठान ने साफ किया था कि वह अपने मन की बात कहने से कभी पीछे नहीं हटेंगे.
अब पठान ने एक बार फिर से ऐसा
कुछ कह दिया है जिस पर विवाद होने की पूरी आशंका है. पठान ने एक बातचीत के दौरान हर्षा भोगले से
जुड़े अमिताभ बच्चन के पुराने ट्वीट्स की आलोचना की. पठान ने बच्चन को असुरक्षित
व्यक्ति कहते हुए कहा कि उनके जैसे तमाम लोगों के चलते लोग अपनी बातें सबके सामने
नहीं रख पाते. ESPN क्रिकइंफो के होस्ट रौनक कपूर ने पठान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो
में पठान तमाम चीजों पर चर्चा करते दिख रहे हैं.
No comments