क्या सरकार की इस टेक्नॉलजी से मोबाइल चोरों की आएगी शामत
मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर एक बड़ी समस्या उसमें
मौजूद डेटा की होती है. लेकिन इसके लिए अब सरकार एक नई टेक्नॉलजी लॉन्च करने की
तैयारी में है जो चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने का काम करेगी. ये ट्रैकिंग IMEI नंबर पर आधारित होगी, यानी अगर स्मार्टफोन से
सिम निकाल लिया गया है तब भी इसे ट्रैक किया जा सकेगा और इसकी सर्विस ब्लॉक की जा
सकेगी
No comments