Panipat Lathi Charge Kand 31/07/2020
पानीपत के बिन्झोल गाँव में छोटे बच्चे पतंग उद्दा रहे थे, पतंग की दूर काटने के बाद वो बच्चे पतंग का पिचा करते करते गाँव के डाई हाउस में पहुंचे क्युकी उनकी पतंग डाई हाउस में गिर गई थी, जो की अवेध था, रिहासी इलाको में डाई हाउस के होने से गाँव वालो ने कई बार शिकायत करी तो फिर भी उस डाई हाउस को अवेध रूप से अफसरों को पैसे खिला काम करते थे |
डाई हाउस के अन्दर की वारदात : 3 बच्चे डाई हाउस के अन्दर अपनी पतंग लेने गए तो डाई हाउस के मालिक ने एक बच्चे को खीचा कर थप्पड़ मारा तो वो बाचा भियोश हो गया, फिर डाई हाउस का मालिक घबरा गया की बच्चा मार गया और 2 बच्चे जो साथ में थे वो कही बहार जा कर किसी को बता ना डे तो उन्होंने उन दोनों को मार दिया, फिर बाद में देखा की एक बच्चा भियोश हुआ था वो मारा नहीं था फिर उसे भी मार डाला|
अब पानीपत पुलिस उन आरोपियों को पकड़ने की जगह उनसे पैसे खा कर शांत बैठे है, और जब पीडितो ने पर्शाशन के खिलाफ खड़े होने की तयारी की तो पानीपत पुलिस ने डाँडो पर तेल लगा कर एक एक पर बरसाए
देश का गरीब आदमी को न्याय आज तक बहुत कम मिला है
No comments