फादर्स डे बेशक बीत गया लेकिन सेलेब्स के मैसेज अब भी आंखें भिगो देंगे
आपने अभी तक बॉलीवुड वालों की फादर्स
डे की तसवीरें नहीं देखी? चलो कोई
बात नहीं. हमने एक पाठक की रिक्वेस्ट मान कर आपके लिए इंस्टाग्राम पर फिल्म्स
स्टार्स की तमाम फोटोज़ इस स्टोरी में लगा दी हैं. लेकिन आप देखना शुरू करो उससे
पहले ही हम बता देते हैं कि 21 जून को जनता ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट कर रही थी. ऐसा ही फिल्म
इंडस्ट्री के लोग भी कर रहे थे. इसमें दोनों टाइप की तस्वीरें आपको देखने को
मिलेंगी. एक उनकी, जिनको
पहले से अपने पापा से काफी सारा लगाव था दूसरी उनकी, जिन्हें लॉकडाउन में उनके साथ रहकर हो
गया है. जस्ट जोकिंग!
वैसे फादर्स डे के मौके पर बहुत सारे
सेलेब्स ने अपने पापा के साथ फोटोज़ शेयर कर उनके लिए इमोशनल मैसेज लिखा. इस लिस्ट
में अमिताभ बच्चन से लेकर सोनू सूद, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आर माधवन, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा शामिल हैं.
No comments