फ़िल्म रिव्यूः गुलाबो सिताबो , कैसे Download करे
फ़िल्म: गुलाबो सिताबो । डायरेक्टर: शुजीत सरकार । कलाकार: अमिताभ
बच्चन, आयुष्मान
ख़ुराना, फारुख़ ज़फर, सृष्टि श्रीवास्तव, विजय राज, बृजेंद्र काला । अवधि: 2 घंटा 04 मिनट । प्लेटफॉर्मः एमेज़ॉन प्राइम वीडियो
ये कहानी है लखनऊ में फ़ातिमा महल नाम की हवेली में रहने वाले मिर्ज़ा
चुन्नन नवाब की. 78 साल
के बुजुर्ग. हवेली उनकी बेगम के नाम है. फत्तो बी. जो उनसे 17 साल बड़ी हैं. ये हवेली जर्जर हालत
में. ईंटे भुरभुरा रही हैं. रेलिंग टूट चुकी हैं. तीन-चार परिवार यहां किराए पर रहते
हैं. बहुत कम किराया देते हैं. इनमें सबसे कम किराया देता है बांके. जो अपनी तीन
बहनों और मां के साथ रहता है. आटा चक्की चलाता है. बांके सिर्फ 30 रुपये महीना किराया देता है. तीन
महीने से तो दिया भी नहीं है.
Download Link:- Click Here
No comments